RASHTRADEEP NEWS
इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ने से दुनिया में चिंता बढ़ती जा रही है और इसके साथ ही ग्लोबल मार्केट्स भी दहशत में आ गए है। ईरान की ओर से इजरायल पर लगभग 180 मिसाइलें दागते हुए ताबड़तोड़ हमला किया गया है, जिसके बाद तनाव और भी अधिक बढ़ गया है।
इजरायली सेना की ओर से भी जवाबी हमले के लिए पूरी तरह तैयार होने का दावा किया गया है। दोनों देशों में बढ़ते तनाव का असर सबसे पहले कच्चे तेल की कीमतों (Oil Price) पर पड़ता दिखा है और Crude Oil के दाम एक झटके में 5 फीसदी तक बढ़ गए हैं।
बता दें कि, इजरायली सेना ने बताया कि ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है और अब हम ईरान के हमले का जवाब देंगे, हमारा प्लान तैयार है, लेकिन समय और जगह हम चुनेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो ईरान की ओर से इजरायल पर करीब 180 से ज्यागा मिसाइलें दागी गई हैं। ये अटैक मंगलवार रात को किया गया और दुनियाभर में इसकी हलचल मच गई है।इसके अलावा इजरायल की राजधानी तेल अवीव के पास जाफा में गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसमें 8 लोगों के हताहत होने का दावा किया जा रहा है। इसका असर भी दिखने लगा है, क्योंकि ईरान दुनियाभर में होने वाली तेल सप्लाई के करीब एक तिहाई हिस्से की आपूर्ति करता है। बिजनसे टुडे की रिपोर्ट के मुताबि, ईरान के मिसाइल अटैक से संकट बढ़ने के आसार दिखने लगे हैं और इस खबर के बाद कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल आया।