Bikaner Breaking
  • Home
  • Politics
  • एक ओर मातम दूसरी ओर चिंता, राजस्थान की राजनीति से जुड़ी दो बड़ी खबरें…
Image

एक ओर मातम दूसरी ओर चिंता, राजस्थान की राजनीति से जुड़ी दो बड़ी खबरें…

Rajasthan Political News

पहली खबर: प्रदेश सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की माताजी कुमारी जी खींवसर का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से पूरे राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार उनकी अंतिम यात्रा 6 सितंबर सुबह 9 बजे गढ़ खींवसर से प्रस्थान करेगी। अंतिम यात्रा में मुख्यमंत्री, केंद्र सरकार के मंत्री और प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री शामिल होंगे।

दूसरी खबर: भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी को अचानक हार्ट अटैक आने की सूचना है। उन्हें जयपुर के EHCC अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सीने में तेज दर्द उठने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अस्पताल पहुंचकर उनकी कुशलक्षेम जानी।

दोनों घटनाओं से प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में हलचल बनी हुई है—एक ओर शोक की छाया है तो दूसरी ओर भाजपा नेता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता का माहौल है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *