RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के सुभासपुरा मे आज गणेश स्थापना के पाँच वे दिन राधा अस्टमी पर सार्वजनीक मोहल्ले वासियों ने गणेश जी महाराजा को 56 भोग की महाप्रसादी का भोग लगाया गया। जिस मे सभी मोहल्ले वासियों ने अपने-अपने घर से अलग अलग व्यंजन बना के गणेश जी को भोग लगाया और बड़ी धूम धाम से उत्सव मनाया।