RASHTRA DEEP NEWS
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज संगठन का 75 वां स्थापना दिवस श्री डूंगरगढ़ में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें परिषद द्वारा “गांव की ओर चलो”कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिस के अंतर्गत ग्राम जैसलसर और सातलेरा में संगोष्ठी आयोजित की गई एवं गांव के छात्र छात्राओं,युवाओं को संगठन के बारे में जानकारी दी गई।

इस दौरान संगठन के नगर मंत्री योगेश पारीक ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से एवं युवाओं को संबोधित किया एवं राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूत करने व युवाओं जुड़ने हेतु प्रेरित किया।इस दौरान संगठन के विजय सिंह राजपुरोहित सुनील सारस्वत नवरतन सिंह मनीष गिरी शेर सिंह बनवारी चाहर महावीर जाट दसरथ सिंह संदीप नाई रमेश नाई कालूराम चाहर रवि अमित दिनेश वासुदेव भेरू आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
