Rajasthan News
यह मामला राजस्थान के भीलवाड़ा का है। जहां बिजयनगर ब्लैकमेलिंग कांड का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि रविवार को नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया। इस संबंध में पीड़िता के पिता ने अब्दुल कादिर, उसकी पत्नी सानिया उर्फ सोनू, अब्दुल कादिर के छोटे भाई आदिल, इमरान, आशिक उर्फ गोविंदा और समीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
बताया जा रहा है कि, एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की मदद से नाबालिग से दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने नाबालिग की फोटो और वीडियो बना ली। जिसके बाद आरोपी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे। ओर फिर आरोपी दंपति के दो जानकार युवकों ने भी नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद पीड़िता को किसी को बताने पर जान से मार दने की धमकी दी। साथ ही, आरोपियों ने नाबालिग पर धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव डाला। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।