RASHTRADEEP NEWS
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लूणकरणसर में 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित उपखंड स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में आपके अपने आदर्श हैप्पी सैकण्डरी स्कूल और यूनिक किड्ज पाठशाला ने अपनी सदैव सर्वश्रेष्ठ रहने की परंपरा कायम रखते हुए वरिष्ठ वर्ग में प्रथम एवं कनिष्ठ वर्ग में द्वितीय स्थान हासिल किया।गुरुकुल एज्युकेशन ग्रुप ने एक बार फिर अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए राष्ट्रीय ध्वज एवं राष्ट्रीय स्वातंत्र्य संग्राम के नायको को श्रद्धांजलि देने का कार्य किया।

आदर्श हैप्पी स्कूल ने अपने कार्यक्रम “नमक सत्याग्रह” के जरिए गांधी जी के सबसे बड़े अहिंसक स्वातंत्र्य संग्राम दांडी मार्च यात्रा पर प्रकाश डाला वहीं यूनिक किड्ज पाठशाला ने अपने एक्ट “तिरंगा” के जरिए राष्ट्रीय पर्व भी जाने के बाद भी तिरंगे को वहीं सम्मान दिए जाने की पैरोकारी की।


एक बार फिर आदर्श हैप्पी और यूनिक किड्ज की प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को भाव-विभोर करने के साथ-साथ अपने ध्वज और राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने के सामाजिक सरोकार का निर्वहन किया।