RASHTRADEEP NEWS
भाजपा युवा मोर्चा बीकानेर शहर व देहात के संयुक्त तत्वाधान में आज बीकानेर के हदय स्थल कोटगेट में 1 किलोमीटर लंबा तिरंगा यात्रा कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में महामंडलेश्वर सरजूदास महाराज, शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान ,स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर एक किलोमीटर तरंगे यात्रा में शामिल हुए। एक किलोमीटर से ज्यादा लंबे तिरंगे के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं बीकानेर की जनता के साथ साथ स्कूली बच्चों, एनसीसी, स्काउट, व स्थानीय लोग, भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोटगेट से दाऊ जी मन्दिर रोड तक पूर्ण हुई।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में नागरिकों से हर घर तिरंगा आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह करते हुए कहा था कि यह स्वतंत्र एवं राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है प्रत्येक भारतीय का तिरंगे के साथ भावनात्मक जुड़ाव है और यह हमें राष्ट्रीय प्रगति की ओर आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है मैं और आप सभी से 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तेरे में आंदोलन में भाग लेने का आग्रह करता हूं।
देहात युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जसराज सिंवर ने बताया कि, आजादी का अमृत महोत्सव समारोह में हिस्से के रूप में यह कार्यक्रम किया गया था और कहा की एक समर्पित देशभक्त होने के नाते इस कार्यक्रम में जो युवाओं का महिलाओं का बच्चों का उत्साह देखने को मिला वह अपने आप में बहुत अकल्पनीय अद्भुत था।
जिला मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह राजपुरोहित ने बताया, पिछले दो वर्षो से लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और इस वर्ष भी एक किलोमीटर तिरंगे के साथ साथ देशभक्ति गीतों का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में सामूहिक राष्ट्रगान व आतिशबाजी कर कार्यक्रम का समापन किया,कार्यक्रम में भाजपा पार्टी के पदाधिकारी,कार्यकर्ता अनेक कार्यकर्त्ता आदि उपस्थित रहे।