RASHTRADEEP NEWS
कोटा ग्रामीण के सुकेत थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 795 किलो 100 ग्राम डोडा चुरा बरामद किया है। बरामद माल की अर्न्तराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ 19 लाख 26 हजार 500 रूपए है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को निरूद्ध किया है। एसपी कोटा रूरल पुलिस करन शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना सुकेत की बड़ी कार्रवाई हुई है। एक ट्रक भी जब्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए व चुनावी आचार संहिता की पालना में अवैध मादक पदार्थ के तस्करों की धरपकड़ के लिए अलग अलग जगहों पर नाकाबंदी और चैकिंग की जा रही है। सुकेत कस्बे में मेन मार्केट में नाकाबंदी के दौरान 6 चक्का ट्रक को रोककर चालक से पूछताछ की गई तो वह घबरा गया। ऐसे में शक होने पर ट्रक की तलाशी ली तो उसमें ऊपर खाली प्लास्टिक के कैरेट रखे थे जिनके नीचे 40 प्लास्टिक के कटटो में कुल 795 किलो 100 ग्राम डोडा चुरा भरा हुआ था।
पुलिस ने पूरा माल और ट्रक को जब्त कर लिया। चालक सुभाषसिंह निवासी पटीयाला पंजाब को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि माल भवानीमंडी से पंजाब ले जा रहे थे। कौन कौन और लोग इसमें शामिल है उसका पता किया जा रहा है।