PM Modi Vasundhara Raje meeting
जहां संसद में मानसून सत्र अपने शबाब पर है। वहीं दिल्ली की राजनीतिक गलियों में एक अहम मुलाकात ने हलचल मचा दी है। सोमवार को संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच एक महत्वपूर्ण ‘वन-ऑन-वन’ बैठक हुई। करीब 20 मिनट चली यह मुलाकात कई सियासी अटकलों को हवा दे गई है।
सूत्रों के मुताबिक, बातचीत में राजस्थान के मौजूदा सियासी हालात, आगामी रणनीति और हाल ही में झालावाड़ के सरकारी स्कूल में हुई दर्दनाक घटना पर भी चर्चा हुई। राजे ने पीएम को हादसे से जुड़ी पूरी जानकारी दी। हालांकि वसुंधरा राजे और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकातें सार्वजनिक मंचों पर होती रही हैं। लेकिन लगभग सात महीने बाद यह विशेष व्यक्तिगत बैठक हुई है। इससे पहले 20 दिसंबर 2024 को राजे ने दिल्ली में पीएम से भेंट की थी।
अब इस मुलाकात के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। सोशल मीडिया पर चर्चाएं गरम हैं कि क्या पार्टी नेतृत्व में कोई बड़ा बदलाव होने जा रहा है? क्या वसुंधरा राजे को नई ज़िम्मेदारी मिल सकती है? साथ ही, राजस्थान की राजनीति में इस मुलाकात को एक पॉलिटिकल गियर शिफ्ट माना जा रहा है। जिसका असर आने वाले महीनों में भाजपा की रणनीति पर साफ दिख सकता है।