RASHTRA DEEP NEWS
संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल में शुमार मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल में चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार होने के साथ ही दिनों दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिसके चलते यहां ओपीडी का आंकड़ा 5000 से भी पार हो चला है। जोधपुर एम्स के मुकाबले यहां दोगुना मरीज पहुंच रहे हैं। हालांकि हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से मरीजों की संख्या को देखते हुए उचित व्यवस्थाएं की गई है। हॉस्पिटल में राजस्थान सरकार की योजना के तहत यहां पर चिरंजीवी में नि:शुल्क इलाज और निरोगी राजस्थान योजना के तहत नि:शुल्क दवाइयां भी उपलब्ध है। साथ ही गांव से आने वाले मरीज सरकारी हॉस्पिटल का रुख कर रहे हैं। मरीजों की भीड़ के चलते यहां पर ओपीडी पर्ची काउंटर से लेकर दवा काउंटर और डॉक्टर को दिखाने के लिए लंबी कतारें देखी जा रही है।