RASHTRADEEP NEWS
विप्र फाउंडेशन के विभिन्न संगठनात्मक प्रकल्पों के गठन उपरांत दिनांक 22.09.2024 को शाम 4:00 बजे धरणीधर रंगमंच में फाउंडेशन के बीकानेर जिला संगठन, जिला महिला प्रकोष्ठ एवं युवा प्रकोष्ठ की संगठनातम बैठक का आयोजन किया जाएगा । संगठन के जिला महामंत्री अमित व्यास ने बताया कि संगठनात्मक बैठक में समाज में शिक्षा, व्यवसाय, चिकित्सा क्षेत्र एवं समाज को दिशा देने के लिए सूरत अधिवेशन में निर्धारित संकल्पों पर चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संगठन के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी भंवर पुरोहित होंगे। संगठनातमक बैठक में प्रदेश जोन 1 बी अध्यक्ष धनसुख सारस्वत, संगठन महामंत्री दीपक हर्ष, सचिव नारायण पारीक, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ से सीमा मिश्रा, प्रदेश युवा प्रकोष्ठ से दिनेश ओझा बीकानेर जिला संगठन से अध्यक्ष किशन जोशी, मुकुंद व्यास, जुगल सेवग, जिला संगठन महिला प्रकोष्ठ से अध्यक्ष चंद्रकला आचार्य, आशा आचार्य, युवा प्रकोष्ठ से अध्यक्ष मुकेश पुरोहित, संगठन महामंत्री पंकज पीपलवा आदि विप्र जन उपस्थित होंगे।