RASHTRA DEEP NEWS
AIMIM के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार देश पर जबरन यूसीसी थोपना चाहती है। ओवैसी ने रविवार को जयपुर के रामलीला मैदान में जनसभा के दौरान कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड की देश में कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यह देश विविधताओं वाला देश है, लेकिन केंद्र सरकार चुनावी फायदे को देखते हुए यूसीसी को लागू करना चाहती है, जिसका हम पूर्ण रूप से विरोध करते हैं। और ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस को यूसीसी पर अपना रुख स्पष्ट करे और लॉ कमीशन में अपनी आपत्ति दर्ज करानी चाहिए।
ओवैसी ने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार के शासन में मस्जिदों पर हमले हो रहे हैं। अब खुद सरकार ही वक्फ संपत्तियों पर कब्जा कर रही है इसे किसी भी सूरत में हम सहन नहीं करेंगे। औवेसी ने कहा कि प्रदेश में 9 मुस्लिम विधायक हैं लेकिन कोई भी इस मुद्दे पर अपनी जुबान नहीं खोल रहा है, ऐसा क्यों?