Bikaner Breaking
  • Home
  • World
  • पाक सांसद ने खुद की सरकार को बताया बुजदिल बोले- मोदी का नाम लेने से भी डरते हैं…
Image

पाक सांसद ने खुद की सरकार को बताया बुजदिल बोले- मोदी का नाम लेने से भी डरते हैं…


Shehbaz Sharif afraid of Modi

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की एयरस्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान की सरकार अब अपनी ही संसद में कटघरे में खड़ी हो रही है। शुक्रवार को पाकिस्तान की संसद में युद्ध को लेकर हुई बहस के दौरान इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सांसद शाहिद अहमद ने शहबाज शरीफ सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने पाकिस्तान की सरकार को ‘गीदड़ों की सरकार’ करार देते हुए तीखा बयान दिया।

शाहिद अहमद ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तुलना गीदड़ से करते हुए कहा, जब नेतृत्व गीदड़ों के हाथ में हो, तो शेरों की भी ताकत कम हो जाती है।” उन्होंने टीपू सुल्तान के प्रसिद्ध कथन का हवाला देते हुए कहा, अगर लश्कर का सरदार शेर हो और सेना में गीदड़ हों, तब भी वे शेर की तरह लड़ते हैं। लेकिन अगर सरदार ही गीदड़ निकले, तो पूरी सेना का मनोबल टूट जाता है।”

सांसद ने आगे कहा कि शहबाज शरीफ नरेंद्र मोदी का नाम तक नहीं लेते, क्योंकि उनके भारत के साथ व्यापारिक संबंध हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ऐसे नेता से आप अवाम को क्या पैगाम देंगे, जो दुश्मन देश के प्रधानमंत्री का नाम लेने तक से डरता है?” शाहिद अहमद ने नवाज शरीफ की चुप्पी पर भी सवाल उठाए और कहा कि भारत पर उनके मुंह से आज तक एक बयान नहीं आया। इस बहस के दौरान भारत की एयरस्ट्राइक का भी जिक्र हुआ, जहां यह माना गया कि भारत अब पाकिस्तान के अंदर भी सटीक हमले कर रहा है और पाकिस्तान केवल जवाब देने की नाकाम कोशिशें कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *