Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • 90 आतंकियों की मौत से बौखलाया पाकिस्तान, पूंछ में 15 मासूमों को बनाया निशाना…
Image

90 आतंकियों की मौत से बौखलाया पाकिस्तान, पूंछ में 15 मासूमों को बनाया निशाना…


Poonch Attack

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए बड़ी कार्रवाई की है। 7 मई को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त हवाई हमले किए। जिनमें अब तक की जानकारी के अनुसार 90 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं। इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और LoC पर भारी गोलाबारी कर रहा है। जिसमें कम से कम 15 मासूम नागरिकों की जान चली गई है, जबकि 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले के विभिन्न इलाकों में लगातार मोर्टार दागने शुरू कर दिए हैं। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा को भी निशाना बनाया गया, जिससे दरवाजे और शीशों को नुकसान पहुंचा है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष नरिंदर सिंह ने बताया कि गोलाबारी से इलाके में दहशत का माहौल है।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का कड़ा जवाब देना शुरू कर दिया है। सेना के प्रवक्ता ने कहा, “हर उकसावे का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।” सीमावर्ती गांवों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं और सुरक्षाबल पूरी मुस्तैदी से डटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *