Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • ऑपरेशन सिंदूर से घबराया पाकिस्तान, ओवैसी का करारा तंज…
Image

ऑपरेशन सिंदूर से घबराया पाकिस्तान, ओवैसी का करारा तंज…


Operation Sindoor

भारत द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में पाकिस्तान ने ‘ऑपरेशन बुनयान-उल-मर्सूस’ की शुरुआत की और भारतीय सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। हालांकि भारत की मजबूत एयर डिफेंस प्रणाली ने पाकिस्तान की हर चाल को नाकाम कर दिया और अधिकतर मिसाइलें और ड्रोन हवा में ही ध्वस्त कर दिए गए।

इस पूरे घटनाक्रम पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा, पाकिस्तान की फौज ने जिस ऑपरेशन का नाम ‘बुनयान-उल-मर्सूस’ रखा है, वह दरअसल कुरान-ए-शरीफ की आयत नंबर 4 से लिया गया है। इसका अर्थ है – ‘अगर तुम अल्लाह से मोहब्बत करते हो, तो एक शीशा पिलाई दीवार की तरह खड़े हो जाओ।’ लेकिन पाकिस्तान की फौज इतनी झूठी है कि कुरान की आयत का भी इस्तेमाल सिर्फ अपने मकसद के लिए कर रही है।

ओवैसी ने पाकिस्तान की दोगली नीतियों पर हमला बोलते हुए कहा, जब बंगाल के मुसलमानों पर गोलियां चल रही थीं, तब ये शीशा पिलाई दीवार कहाँ थी? अफसोस होता है कि ये लोग कुरान का भी अनुसरण नहीं करते।

उन्होंने यह भी साफ किया कि पाकिस्तान और कुछ कट्टरपंथी ताकतें बार-बार यह कहकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि भारत की इस्लाम से जंग हो रही है। ओवैसी ने सवाल किया, भारत में 20 करोड़ मुसलमान रहते हैं, बताइए किससे जंग हो रही है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *