Suicide Bombing Attack In Pakistan
Pakistan में ट्रेन हाईजैक के बाद लगातार आतंकी हमले हो रहे है।जिसके चलते रविवार को बलूचिस्तान में सेना के काफिले पर हमला हो गया, वहीं इस हमले की जिम्मेदारी Balochistan Liberation Army ने ली है। बता दे, इस हमले से पूरा पाकिस्तान दहल गया है।
सुरक्षा बलों को बसों में ले जा रहे थे। इस दौरान सड़क किनारे बम विस्फोट हुआ। वहीं इसमें कम से कम 5 अधिकारियों की मौत होने और 10 अन्य घायल होने की खबर दी है। सूत्रों के मुताबिक सुसाइड बॉम्बिंग में पाकिस्तानी सेना के 90 जवानों को ढेर कर दिया है। इस हमले में सभी 8 बसें और सेना के जवान जलकर राख हो गए। हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि इस हमले में उनके 7 जवानों की ही मौत हुई है।