Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • राजस्थान विधानसभा में लगे पाकिस्तानी-पाकिस्तानी के नारे…
Image

राजस्थान विधानसभा में लगे पाकिस्तानी-पाकिस्तानी के नारे…




Rajasthan Vidhansbha

राजस्थान विधानसभा के दौरान सदन में पाकिस्तानी-पाकिस्तानी के नारे लगे। Jaipur शहर की सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से BJP विधायक Gopal Sharma ने सदन में पाकिस्तानी पाकिस्तानी नारे लगाए थे। जिसके बाद सदन में भारी हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष Tikaram Jullie ने स्पीकर और मुख्यमंत्री से विधायक गोपाल शर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

जानिए पूरा मामला

विधानसभा में यूडीएच की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान Congrees विधायक Rafiq khan ने शहरी विकास के कार्यों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस राज के काम की तुलना की। खान ने कहा कि कांग्रेस राज में बहुत काम हुए और बीजेपी राज में पिछले सवा साल में कोई भी बड़ा काम हुआ हो तो बता दीजिए। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस के सदस्यों में काफी बहस हुई। बहस के दौरान भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने खड़े होकर पाकिस्तानी-पाकिस्तानी कमेंट करना शुरू कर दिया। गोपाल शर्मा की इस टिप्पणी पर कांग्रेस विधायकों ने भारी विरोध जताया।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भाजपा विधायक गोपाल शर्मा की टिप्पणी को बेहुदा और स्तरहीन बताया। जूली ने कहा कि भाजपा नेताओं में बयानबाजी का स्तर दिनों दिन गिराने की होड़ लग गई है। इन्हें विधानसभा में बोलने और सड़क पर दिए जाने वाले भाषणों में कोई अंतर नहीं लगता है। मेरा निवेदन है विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और सदन के नेता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की है कि वे इस पर संज्ञान लेकर विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *