Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • भारत दौरा पर आयेंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री भुट्टो, गोवा में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा…
Image

भारत दौरा पर आयेंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री भुट्टो, गोवा में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा…

RASHTRA DEEP।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी 4 मई को भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुचेंगे। वो 4-5 मई को गोवा में होने वाली शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में हिस्सा लेंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। 2014 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब कोई पाकिस्तानी मंत्री भारत आएगा। 2014 में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भारत दौरे पर आए थे।

वहीं, जब भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से बिलावल भुट्टो की इस विजिट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘किसी एक सदस्य पर फोकस करना सही नहीं होगा।

बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान विदेश मंत्री

ताशकंद में आमने-सामने आए थे एस जयशंकर और बिलावल भुट्टो 29 जुलाई 2022 को भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री आमने-सामने थे। तब उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में SCO के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई थी। इस दौरान एक मौके ऐसा भी था जब विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो बिल्कुल अगल-बगल की सीटों पर थे। इसके बावजूद बातचीत तो दूर दोनों के बीच दुआ सलाम तक नहीं हुई थी। 1 फीट दूरी पर बैठे थे दोनों देशों के विदेश मंत्री जुलाई 2022 की मीटिंग में SCO के सभी आठ सदस्य देशों के फॉरेन मिनिस्टर मौजूद थे। जयशंकर ने समिट से इतर 7 देशों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की, लेकिन बिलावल को नजरअंदाज कर दिया था।

वहीं, जब उज्बेक राष्ट्रपति ने सभी विदेश मंत्रियों के लिए डिनर होस्ट किया, तब बिलावल और जयशंकर अलग-अलग बैठे। जयशंकर ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री को छोड़कर सभी से बातचीत की। ग्रुप फोटो के दौरान भी दोनों के बीच 5 फीट से ज्यादा फासला नहीं था। यहां सभी विदेश मंत्रियों ने हाथ मिलाए, लेकिन जयशंकर और जरदारी अलग-अलग ही खड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *