Pakistani cricketer arrested in England

पाकिस्तान का क्रिकेट एक बार फिर विवादों में घिर गया है। पाकिस्तान ए टीम के युवा क्रिकेटर Hyder Ali को इंग्लैंड में रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना हाल ही में संपन्न हुए शाहीन टीम के इंग्लैंड दौरे के दौरान सामने आई है। जिसने पाकिस्तानी क्रिकेट की साख पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने इस मामले की पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार, हैदर अली को बेकेनहम ग्राउंड से गिरफ्तार किया गया। जहां वह एमसीएसएसी के खिलाफ मुकाबले का हिस्सा थे। पीड़िता भी पाकिस्तानी मूल की बताई जा रही है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने खिलाड़ी का पासपोर्ट ज़ब्त कर लिया और उन्हें जमानत पर रिहा किया गया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हैदर को अनंतिम रूप से टीम से निलंबित कर दिया है। PCB के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, “हम मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच पूरी होने तक खिलाड़ी को सस्पेंड कर रहे हैं। बोर्ड इंग्लैंड में अपनी आंतरिक जांच भी करेगा और कानूनी प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग देगा।”