Rajasthan News
चूरू जिले के राजपुरा गांव में शुक्रवार शाम दर्दनाक घटना घटी, जब एक आवारा कुत्ते ने मासूम बच्चों पर हमला कर दिया। खेलते-खेलते आगे बढ़ रहे दो साल के अरमान पर कुत्ते ने अचानक झपट्टा मार दिया और उसका चेहरा बुरी तरह नोच लिया। चीख-पुकार सुनकर बचाने पहुंचे चचेरे भाई-बहन भी कुत्ते के आक्रोश का शिकार हो गए।
सोनू अपने 3 वर्षीय छोटे भाई आर्यन और 2 वर्षीय अरमान के साथ दुकान से सामान लेने निकली थी। अरमान और आर्यन आगे-आगे दौड़ रहे थे कि तभी गली में घूम रहे कुत्ते ने अरमान पर हमला कर दिया। सोनू और आर्यन उसे बचाने दौड़े तो कुत्ते ने उन्हें भी काट लिया। जिसके बाद बच्चों की चीख-पुकार सुनकर परिवार और गांववाले मौके पर पहुंचे और डंडों से हमला कर कुत्ते को भगा दिया। लेकिन जब ग्रामीणों ने घायल बच्चों को खून से लथपथ देखा, तो गुस्से में आकर कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला।
जिसके बाद तुरंत तीनों घायल बच्चों को चूरू के डीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज किया। अरमान की हालत गंभीर होने के कारण उसे भर्ती किया गया, जबकि सोनू और आर्यन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। गांव में इस घटना के बाद डर और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या को लेकर प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है।