Rajasthan News
राजस्थान के फलोदी में एक सनसनीखेज और दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक माता-पिता ने अपनी ही दो बेटियों और एक बेटे की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों ने खुद की नसें काट लीं और जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की।
यह दिल दहला देने वाली घटना कालू पाबूजी की ढाणी में सोमवार देर रात घटी। मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे पड़ोसियों को जब घर में सन्नाटा और कोई हलचल नजर नहीं आई, तब पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को तीनों बच्चों के शव मिले, जबकि आरोपी दंपती बेहोशी की हालत में थे। उन्हें तुरंत फलोदी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
मृत बच्चों की पहचान 9 वर्षीय हरीश, 5 वर्षीय किरण और 3 वर्षीय नत्थू के रूप में हुई है। आरोपी शिवलाल मेघवाल उत्तराखंड में एक रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है। पुलिस हत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है। फलोदी एसपी पूजा अवाना ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक तनाव से जुड़ा लग रहा है, लेकिन सच्चाई जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।
इस दिल को दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और हर कोई यही सवाल कर रहा है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक मां-बाप अपने ही जिगर के टुकड़ों के दुश्मन बन गए?