RASHTRADEEP NEWS
अजमेर में एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए नसीराबाद के सनोद गांव के पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक आरोपी पटवारी ने पीड़ित से जमीन का म्यूटेशन खोलने के लिए रिश्वत मांगी थी।
एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी ने ब्यूरो में शिकायत दी थी कि सनोद प्रथम पटवारी रवि कुमार लाखीवाल जमीन का म्यूटेशन खोलने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इस पर डीआईजी रणधीरसिंह के सुपरविजन में एएसपी अतुल साहू के निर्देशन में ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया।
पुलिस निरीक्षक ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर रिश्वत की रकम बरामद कर ली। आरोपी से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है और उसके आवास व अन्य ठिकानों पर भी छानबीन की जा रही है।