Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • पीबीएम विवाद बढ़ा, धरने से सड़कों तक पहुंचा नर्सिंगकर्मियों का गुस्सा…
Image

पीबीएम विवाद बढ़ा, धरने से सड़कों तक पहुंचा नर्सिंगकर्मियों का गुस्सा…

🟡 PBM Hospital Bikaner

बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नर्सिंगकर्मियों और प्रशासन के बीच टकराव अब सड़कों पर उतर आया है। रविवार को नर्सिंगकर्मियों ने यूटीबी कार्मिक रविन्द्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अनोखा विरोध दर्ज कराया। इस दौरान उन्होंने पीबीएम से कलेक्ट्रेट तक शव यात्रा निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में नर्सिंगकर्मी शामिल हुए।

नर्सिंगकर्मियों ने पीबीएम अस्पताल के मुख्य मार्ग से लेकर कलेक्ट्रेट तक जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए। उनका कहना है कि सीनियर अधिकारी के साथ अभद्रता और बदसलूकी की गई थी, लेकिन घटना के कई दिन बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। 12 सितंबर से नर्सिंगकर्मी धरने पर बैठे हुए हैं और 15 सितंबर से तीन घंटे का कार्य बहिष्कार भी शुरू कर दिया गया है। नर्सिंगकर्मियों का कहना है कि जब तक उचित कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन और तेज किया जाएगा।

इस पूरे घटनाक्रम से अस्पताल की व्यवस्थाओं पर भी असर पड़ना शुरू हो गया है। मरीज और परिजन दोनों ही परेशान हैं, वहीं प्रशासन पर दबाव लगातार बढ़ रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *