RASHTRA DEEP। बीकानेर में कोरोना रोगियों की लगातार बढ़ती संख्या के बीच पीबीएम अस्पताल और सार्वजनिक स्थानों पर असर दिखने लगा है। लोग न सिर्फ मास्क पहनकर पहुंच रहे हैं, बल्कि किसी के बुखार या जुकाम पीड़ित होने पर दूरी भी बना रहे हैं। बीकानेर में इस समय अस्सी से ज्यादा कोविड एक्टिव केस है। हर रोज बीस से ज्यादा नए कोरोना रोगी सामने आ रहे हैं।
पीबीएम अस्पताल में अब तक रोगी बिना मास्क घूम रहे थे लेकिन पिछले दिनों रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद मास्क अनिवार्य कर दिया गया। सुपर स्पेशलिटी सेंटर पर डॉक्टर्स व नर्सिंगकर्मी भले ही मास्क नहीं लगा रहे हैं लेकिन रोगियों के मुंह पर मास्क लगा हुआ मिल रहा है। रोगी के परिजनों को भी बिना मास्क एंट्री नहीं दी जा रही है। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के चार पीजी स्टूडेंट्स भी कोरोना ग्रसित हो गए हैं। इसके बाद भी मेडिकल स्टूडेंट्स बिना मास्क नजर आ रहे हैं। एक साथ स्टूडेंट्स ग्रुप में बैठ रहे हैं लेकिन बिना मास्क के । उधर, पीबीएम अस्पताल के मुख्य परिसर में रोगियों और उनके परिजनों को बिना मास्क एंट्री नहीं दी जा रही है। केजुएल्टी भीमा अनिवार्य कर दिया गया है। ट्रोमा सेंटर भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति है, जहां रोगी और उनके परिजन तो मास्क में दिख रहे हैं लेकिन डॉक्टर्स बिना मास्क नजर आ रहे हैं।
कम दिखा रहे आंकड़े, कोरोना रोगियों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी ज्यादा है लेकिन आंकड़े कम बताए जा रहे हैं। हर रोज तीस से ज्यादा कोविड पॉजिटिव सामने आ रहे हैं लेकिन पंद्रह से बीस के बीच ही पॉजिटिव बताए जा रहे हैं। वहीं कोविड जांच को लेकर भी ज्यादा गंभीरता नहीं है। डिस्पेंसरी और ग्रामीण अस्पतालों में रोगियों की जांच नहीं हो रही है।