Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • पीबीएम का लेबर रूम बना आम रास्ता, गोपनीयता और सुरक्षा पर उठे सवाल…
Image

पीबीएम का लेबर रूम बना आम रास्ता, गोपनीयता और सुरक्षा पर उठे सवाल…

Bikaner PBM Hospital

बीकानेर संभाग का सबसे बड़ा हॉस्पिटल पीबीएम हॉस्पिटल एक बार फिर लापरवाही के चलते सुर्खियों में आ गया है। जनाना हॉस्पिटल के लेबर रूम, जो महिलाओं के लिए सबसे संवेदनशील और गोपनीय स्थान होता है। उसे आम रास्ता बना दिया गया है। जानकारी के अनुसार, लेबर रूम में उस वक्त एक महिला की डिलेवरी चल रही थी और इसी दौरान इधर से चाय वाले सहित पुरुषों का लगातार आना-जाना जारी रहा। यह न सिर्फ महिला की निजता पर सवाल खड़ा करता है बल्कि संक्रमण फैलने का भी गंभीर खतरा पैदा करता है।

इस मामले पर भाजपा नेता डॉ. भगवान सिंह मेड़तिया और भाजयुमो जिला अध्यक्ष वेद व्यास ने गहरी नाराज़गी जताते हुए कहा कि –
“पीबीएम जैसे बड़े हॉस्पिटल के लिए यह बेहद शर्मनाक है। महिला की डिलेवरी के समय उसकी गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करना अस्पताल प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है, लेकिन यहां इसका खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।”

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि लेबर रूम का पिछला रास्ता पूरी तरह खुला है और वहां से लोगों की आवाजाही जारी है।

भाजयुमो के मीडिया संयोजक भव्य दत्त भाटी ने बताया कि –
आज हमने ‘पीबीएम हॉस्पिटल हमारी जिम्मेदारी’ अभियान की तैयारियों के तहत निरीक्षण किया था, तभी यह गंभीर लापरवाही सामने आई।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *