Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा ने किया दावा, जीतेंगे एक दर्जन सीट…
Image

पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा ने किया दावा, जीतेंगे एक दर्जन सीट…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान में इस बार बीजेपी के हैट्रिक नहीं लगने की बात कहीं जा रही है। कांग्रेस और राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस बार बीजेपी का तगड़ा झटका लगेगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को सभी राज्यों के पीसीसी चीफ के साथ वर्चुअल बैठक कर लोकसभा चुनाव का फीडबैक लिया और 4 जून को मतगणना के दौरान सतर्क रहने के निर्देश दिए। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों को लेकर फीडबैक दिया। इस दौरान राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस राजस्थान में एक दर्जन सीटों पर जीत रही है। वहीं 6 सीटों पर मुकाबला रहेगा। राजस्थान में इस बार मोदी लहर नजर नहीं आई।

डोटासरा ने कहा, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर मजबूती से चुनाव लड़ा। इसी वजह से बेहतर परिणाम सामने आएंगे। कांग्रेस 3 सीटों बांसवाड़ा, सीकर और नागौर पर भी जीत रही है। कुछ सीटों पर कांग्रेस कमजोर रह सकती है, जिसकी समीक्षा चुनाव बाद की जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजस्थान को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन 295+ सीटों पर जीतेगी। जबकि खरगे ने राजस्थान में 7 सीटों पर इंडिया गठबंधन के जीतने का ऐलान किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *