Amit Shah attacks Congress in Rajya Sabha
संसद के उच्च सदन में Home Minister Amit Shah ने बुधवार को कांग्रेस पर करारा हमला बोला। ‘Operation Sindoor’ और ‘Operation Mahadev’ पर चर्चा के दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि– “कोई भी हिंदू आतंकवादी नहीं हो सकता, कांग्रेस ने सिर्फ वोटों के लिए बहुसंख्यक समाज को बदनाम किया!”
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने ‘भगवा आतंकवाद’ का एक झूठा और षड्यंत्रकारी नैरेटिव गढ़ा, जिससे चुनावी फायदा उठाया जा सके। उन्होंने इस बात पर गर्व व्यक्त किया कि देश की जनता ने इस झूठ को पूरी तरह खारिज कर दिया।
गृह मंत्री ने 2008 के मुंबई हमलों का उल्लेख कर
कहा कि कांग्रेस ने लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के हमलों को भी हिंदू संगठनों से जोड़ने की साजिश की। उन्होंने दिग्विजय सिंह का नाम लेते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं ने आतंकवाद को धार्मिक रंग देने का प्रयास किया। जो देश के लिए घातक सिद्ध हुआ।
अफजल गुरु को सिर्फ वोट बैंक के लिए बचाया गया
शाह ने कहा कि, अफजल गुरु को फांसी न देने के पीछे तत्कालीन गृहमंत्री पी. चिदंबरम की भूमिका थी और यह फैसला न्याय नहीं, राजनीति से प्रेरित था। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्दोषों को झूठे मामलों में फंसाया गया, प्रताड़ित किया गया और बदनाम किया गया।
अमित शाह ने कहा– “पहली बार ऐसा हुआ है कि पिछले छह महीनों में किसी भी कश्मीरी युवक ने बंदूक नहीं उठाई।”
पाकिस्तान से जब तक आतंकवाद पूरी तरह खत्म नहीं होगा, तब तक बातचीत संभव नहीं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तब तक जारी रहा जब तक पाकिस्तान ने घुटनों के बल आकर युद्धविराम की भीख नहीं मांगी।