RASHTRADEEP NEWS
देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी है। इस बीच राजस्थान की बात करें तो आज प्रदेश के 12 शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। राज्य के बारां में पेट्रोल और डीजल सबसे ज्यादा सस्ता हुआ है। यहां पेट्रोल 1 रुपए 15 पैसे सस्ता होकर 108.34 और डीजल 1 रुपए 3 पैसे सस्ता होकर 93.59 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 108.48 और 93.72 रुपए प्रति लीटर है। यहां कीमतों में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया।
बुधवार को प्रदेश के बारां, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, टोंक और उदयपुर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई।
अजमेर- 108.28- 93.55 ₹/L, अलवर – 109.12- 94.28 ₹/L, बांसवाड़ा- 110.08- 95.17 ₹/L, बारां- 108.34- 93.59 ₹/L, बाड़मेर- 110.26- 95.34 ₹/L, भरतपुर- 108.35- 93.58 ₹/L, भीलवाड़ा- 108.66- 93.89 ₹/L, बीकानेर- 110.28- 95.35 ₹/L, बूंदी- 108.00- 93.28 ₹/L, चित्तौड़गढ़-108.43- 93.68 ₹/L, चूरू- 109.93- 95.03 ₹/L, दौसा – 109.12- 94.28 ₹/L, धौलपुर – 108.83- 94.02 ₹/L, डुंगरपुर- 109.64- 94.78 ₹/L, गंगानगर- 113.44- 98.20 ₹/L, हनुमानगढ़-112.54- 97.39 ₹/L, जयपुर – 108.48- 93.72 ₹/L, जैसलमेर- 110.83- 95.86 ₹/L, जालौर- 109.65- 94.78 ₹/L, झालावाड़- 109.70- 94.81 ₹/L, झुंझुनूं- 110.38- 95.44 ₹/L, जोधपुर – 108.18- 93.46 ₹/L, करौली- 109.29- 94.43 ₹/L, कोटा- 108.69- 93.90 ₹/L, नागौर- 109.40- 94.55 ₹/L, पाली- 109.32- 94.49 ₹/L, प्रतापगढ़- 109.01- 94.21 ₹/L, राजसमंद- 109.17- 94.35 ₹/L, सवाईमाधोपुर -110.08- 95.14 ₹/L, सीकर – 109.54- 94.68 ₹/L, सिरोही – 110.07- 95.16 ₹/L, टोंक – 109.02- 94.20 ₹/L, उदयपुर – 109.27- 94.44 ₹/L ।