





RASHTRA DEEP NEWS। सचिन पायलट समर्थक मंत्री मुरारी मीणा ने पायलट के नई पार्टी बनाने की चर्चाओं को आधारहीन और अफवाह बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है। कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा ने जयपुर में मीडिया से बातचीत में कहा- मुझे ऐसा कुछ लगता नहीं है, मेरी नजर में सब अफवाह है। हम सब हैं कांग्रेस पार्टी के सिपाही हैं। दोनों नेता पार्टी आलाकमान से मिल चुके हैं। हम सब साथ मिलकर चुनाव लड़ेगें।
मंत्री मीणा ने कहा, 11 जून को दौसा में राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर हर साल कार्यक्रम होता है। हर साल उनके पुण्यतिथि के कार्यक्रम में श्रद्धांजलि सभा करते हैं। यह हर साल का सिस्टम है। इसे ही लोग पता नहीं अपने अपने हिसाब से कैलकुलेट कर रहे हैं। 11 जून को श्रद्धांजलि सभा मे हजारों की संख्या में लोग आते हैं, इस बार भी आएंगे। इसके अलावा गुर्जर छात्रावास में राजेश पायलट की मूर्ति के अनावरण का कार्यक्रम है। सचिन पायलट गुर्जर छात्रावास में राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण करेंगे।
