RASHTRADEEP NEWS
आंध्रप्रदेश ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए रेलवे ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है। रेल मंत्री ने कहा है कि हादसे में जिन यात्रियों की मौत हुई है उनके परिजनों को 10- 10 लाख की सहायता राशि दी जाएगी। वहीं जो यात्री गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं उनके लिए 2-2 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा, जबकि जिन्हें सामान्य चोटें आई हैं उन्हें 50-50 हजार रुपए केंद्र सरकार देगी।
अलमांडा और कंटाकापल्ले रेल खंड के बीच हुए ट्रेन हादेसे में प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्रालय ने बड़ा ऐलान किया है। हादसे में मृतकों के परिजनों को 12 लाख रुपए दिए जाएंगे। जिसमें से 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान रेल मंत्रालय ने किया है, जबकि पीएम मोदी ने 2-2 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है। वहीं गंभीर रूप के जख्मी हुए लोगों के 2 लाख 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा। जिसमें से 2 लाख रेलवे और 50 हजार प्रधानमंत्री की ओर दिया जाएगा।ट्रेन हादसा प्रभावितों के लिए मुआवजे का ऐलान करते हुए प्रधान मंत्री के कार्यालय ने एस्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री ने अलमांडा और कंटाकापल्ले खंड के बीच ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। घायलों के लिए 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
वहीं रेलवे ने मृतकों, गंभीर रूप से घायलों और सामान्य चोटों वाले हादसा प्रभावित यात्रियों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुआवजे का ऐलान करते हुए बताया, “सभी घायलों को अस्पतालों में शिफ्ट किया जा चुका है। हादसे में जिन यात्रियों की मौत हुई है उनके परिजनों को 10-10 लाख रुपए दिए जाएंगे, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं उन्हें 2-2 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा। जबकि हादसे में मामूली चोटों के लिए 50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा।ऐसे में प्रत्येग मृतक के परिजन को केंद्र और रेलवे की ओर से कुल मिलाकर 12-12 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को दो लाख पचास हजार का मुआवजा मिलेगा।