



RASHTRA DEEP NEWS। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान को सौगात देने का सिलसिला जारी है। कुछ दिन पहले अजमेर में कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद अब अगली बारी जोधपुर की हो सकती है। कहा जा रहा है की 3000 करोड़ के विकास कार्यों का पीएम मोदी शिलान्यास कर सकते हैं। हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि अगले एक महीने में यह दौरा प्रस्तावित हो सकता है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जोधपुर में जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रवास प्रस्तावित किया गया है। अभी पीएमओ से इसके लिए तारीख तय नहीं की गई है। जोधपुर में एक बड़ी सभा और कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण होगा।
