RASHTRADEEP NEWS
15 अगस्त यानी आज भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। यह देश के नाम उनका लगातार 11वां संबोधन है और लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने के बाद उनका पहला संबोधन है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस बार खास बात यह है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ी भी इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बतौर अतिथि पहुंचे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि अब देश का रक्षा क्षेत्र भी आत्मनिर्भर बन रहा है। अब हम दूसरे देशों से आयात करने में ही बिजी नहीं रहते, अब हमारा देश खुद मिसाइलें बनाकर निर्यात कर रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि मेरे देश का युवा अब धीरे-धीरे चलने का इरादा नहीं रखता है, मेरे देश का युवा छलांग लगाने के मूड में है, छलांग लगाने और नए लक्ष्यों को प्राप्त करने के मूड में है। पीएम ने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि यह भारत के लिए एक स्वर्णिम युग है। भले ही हम इसकी तुलना वैश्विक स्थिति से करें, यह एक स्वर्णिम युग है। हमें इस अवसर को बर्बाद नहीं करना चाहिए। अगर हम इस अवसर के साथ आगे बढ़ेंगे, अपने सपनों और संकल्पों के साथ, तो हम विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे।
सदियों की बेड़ियों को हमने तोड़ा, हर क्षेत्र में नया सिस्टम बना
पीएम मोदी ने कहा कि हम सदियों की बेड़ियों को तोड़कर आगे निकले हैं। आज पर्यटन क्षेत्र हो, MSMEs सेक्टर हो, शिक्षा हो, ट्रांसपोर्ट सेक्टर हो, खेल सेक्टर हो या खेती-किसानी का सेक्टर हो, हर क्षेत्र में एक नया आधुनिक सिस्टम बन रहा है।
सर्जिकल पांच साल में मेडिकल कॉलेजों में 75 हजार सीटें बढ़ेंगी
पीएम मोदी ने लाल किले से बड़ा एलान किया। पीएम ने कहा कि हमारे मेडिकल स्टूडेंट्स को देश के बाहर पढ़ाई करने के लिए जाना पड़ता है। अब हमने संकल्प लिया है कि हम पांच साल में मेडिकल कॉलेजों में 75 हजार सीटें बढ़ाएंगे।
आजादी के बाद लोगों को माई-बाप कल्चर से गुजरना पड़ा
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि दुर्भाग्य से हमारे देश में आजादी के बाद लोगों को एक प्रकार के माई-बाप कल्चर से गुजरना पड़ा। सरकार से मांगते रहो, सरकार के सामने हाथ फैलाते रहो, यही काम रहा, लेकिन हमने गवर्नेंस के इस मॉडल को बदला। पीएम ने कहा कि आज सरकार खुद लाभार्थी के पास जाती है। आज सरकार खुद उसके घर तक गैस का चूल्हा, पानी, बिजली और आर्थिक मदद पहुंचाती है।
हर क्षेत्र में एक नई आधुनिक व्यवस्था बनाई जा रही है
पीएम मोदी ने कहा कि चाहे वह पर्यटन हो, शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, एमएसएमई हो, परिवहन हो, खेती-किसानी हो, हर क्षेत्र में एक नई आधुनिक व्यवस्था बनाई जा रही है। हम प्रौद्योगिकी के एकीकरण के साथ सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाते हुए आगे बढ़ना चाहते हैं।
किसान, युवा और महिलाएं मिलकर देश को बढ़ा रहे हैं आगे
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज जो महानुभाव राष्ट्र रक्षा के लिए पूरी लगन से, पूरी प्रतिबद्धता के साथ देश की रक्षा भी कर रहे हैं और देश को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास भी कर रहे हैं। वो हमारे किसान हैं, हमारे जवान हैं, हमारे नौजवानों के हौसले हैं, हमारी माताओं-बहनों का योगदान है, दलित-शोषित-वंचित-पीड़ित हैं।
पीएम ने कहा कि अभावों के बीच स्वतंत्रता के प्रति इनकी निष्ठा, लोकतंत्र के प्रति इनकी श्रद्धा पूरे विश्व के लिए प्रेरक घटना है।
2047 तक बनेंगे विकसित देश
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि अब देश 2047 तक विकसित देश बनकर रहेगा। इसके लिए हर मुश्किल का सामना करने को हम तैयार हैं।