RASHTRA DEEP NEWS
इस साल के अंत में होने वाले राजस्थान विधानसभा के चुनाव में बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे को ही आगे करके बढ़ रही है। पिछले नौ महीने में पीएम मोदी राजस्थान में सात जनसभाएं कर चुके है। उनकी आठवीं जनसभा 28 जुलाई को नागौर के खरनाल में आयोजित की गई है।
पीएमओ से इस कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई है।पीएम मोदी वीर तेजाजी के मंदिर में पूजा-पाठ कर आशीर्वाद लेंगे, जाट समाज को लुभाने की कोशिश करेंगे। तेजाजी मंदिर में दर्शन के बाद वे देश के नौ करोड़ किसानों के खातों में एक साथ 18 हजार करोड़ रुपये की किसान सम्मान निधि ट्रांसफर करेंगे। इसे अशोक गहलोत सरकार की डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की काट के रूप में देखा जा रहा है। नागौर जिला जाट समाज का बाहुल्य वाला जिला हैं जाट समाज को साधने के लिए भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा का आयोजन किया जाएगा, राजस्थान में जाट समाज सबसे बड़ा समाज हैं, उसको ध्यान में रखते हुवे सभा का अयोजन किया जा रहा है,
खरनाल में होने वाली पीएम मोदी की जनसभा में बीजेपी तीन लाख लोगों को लाने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया है कि यह कार्यक्रम कृषि मंत्रालय और फर्टिलाइजर मंत्रालय की ओर से आयोजित किया जाएगा। किसानों के खातों में सम्मान निधि ट्रांसफर करने के अलावा फर्टिलाइजर मंत्रालय की ‘पीएम प्रणाम’ स्कीम में किसानों के लिए किए गए नए प्रावधानों की भी प्रधानमंत्री घोषणा करेंगे।
इसमें आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने वाले किसानों के लिए नई घोषणा संभव है। खरनाल में होने वाली पीएम मोदी की सभा में नागौर के आसपास के जिलों अजमेर, जयपुर, सीकर, चुरू, बीकानेर, जोधपुर और पाली से भी लोग बुलाए जाएंगे। नागौर सहित अन्य जिलों की करीब 30 विधानसभा सीटों पर इसका प्रभाव पड़ेगा।