PM Modi warning to Pakistan
ऑपरेशन सिंदूर की गूंज के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर से पाकिस्तान को सीधी और सख्त चेतावनी दी है। सीमावर्ती इलाके में खड़े होकर पीएम मोदी ने दो टूक कहा – “अब भारत चुप बैठने वाला नहीं, आतंक का जवाब आतंक की ज़ुबान में मिलेगा।”
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा, “मेरे शरीर में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है… और अब ये सिंदूर पाकिस्तान की तबाही का रंग बनेगा।” ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, भारत अब हर आतंकी हमले का ऐसा जवाब देगा कि पाकिस्तान की सेना और अर्थव्यवस्था दोनों घुटनों पर आ जाएंगी।
ऑपरेशन सिंदूर के तीन निर्णायक संदेश:
- हमले का जवाब तय करेगा भारत, वक्त और तरीका भी हमारे होंगे।
- भारत अब एटमी धमकियों से नहीं डरता।
- आतंकियों और उन्हें पालने वाली सरकार में अब फर्क नहीं किया जाएगा।
मोदी ने कहा, “रहीमखान एयरबेस जो कभी पाकिस्तान की शान था, अब भारतीय सेना के प्रहार से ICU में पड़ा है। पाकिस्तान ने हमारे नाल एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन नाकामी ही हाथ लगी। मैं आज उसी एयरबेस से आ रहा हूं — ये भारत की ताकत का प्रमाण है।”
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में कहा कि अब भारत के साथ ना कोई व्यापार होगा, ना कोई बातचीत। उन्होंने ऐलान किया – “अब बात होगी, तो सिर्फ POK की होगी। अगर पाकिस्तान आतंक का एक्सपोर्ट करता रहा, तो उसे पाई-पाई को तरसना पड़ेगा।”
भारत अब पहले वाला नहीं
प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ये भूल गया है कि भारत अब 1947, 1965 या 1999 वाला नहीं रहा। “हमारे सैनिकों का जोश, हमारी जनता का समर्थन और हमारी सरकार का संकल्प इतना मजबूत है कि कोई भी ताकत अब हमें रोक नहीं सकती। पाकिस्तान को भारत के हिस्से का पानी भी अब नहीं मिलेगा।”