Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • इस दिन राजस्थान आएंगे पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह, प्रेस कॉन्फ्रेंस को करेंगे संबोधित…
Image

इस दिन राजस्थान आएंगे पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह, प्रेस कॉन्फ्रेंस को करेंगे संबोधित…

RASHTRADEEP NEWS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जनवरी को एक बार फिर प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद यह उनका दूसरा दौरा होगा। इससे पहले 15 दिसंबर को पीएम मोदी जयपुर आए थे। तब वे भाजपा की नवगठित सरकार के निर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल पर हुए शपथ ग्रहण समारोह के दिन पीएम मोदी सिर्फ 15 मिनट रुके थे। उस दिन पीएम मोदी का भाषण नहीं हुआ था। पीएम मोदी ने केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। अब डीजी आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए पीएम मोदी फिर से जयपुर आ रहे हैं। इस बार वे जयपुर से देश को बड़ा संदेश देने वाले हैं।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के भी जयपुर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वे डीजी आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। साथ ही संगठन की अहम बैठक में भी हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा है कि अमित शाह के जयपुर में तीन दिन रुकने का कार्यक्रम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *