RASHTRADEEP NEWS
स्मैक के साथ चार को युवकों को गिरफ्तार किया गया। चारों पंजाब के रहने वाले है और एक ही बाइक पर सवार होकर श्रीगंगानगर नशा सप्लाई करने आए थे। पुलिस टीम सी माइनर नहर पर गश्त कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर चार युवक आते दिखाई दिए। बाइक की टूटी नंबर प्लेट देखकर शक हुआ। बाइक को रुकवाकर तलाशी लेने पर युवकों के पास 98 ग्राम स्मैक मिली। पूछताछ में चारों ने बताया कि वे पंजाब के फाजिल्का से श्रीगंगानगर के हिंदुमलकोट इलाके में स्मैक बेचने के लिए आए थे। इस पर चारों युवकों मनजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, संदीप सिंह उर्फ बगडू और अमरजीत सिंह को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।