RASHTRADEEP NEWS
कुछ दिनों पहले बीकानेर जिले के लूणकरणसर में 9 वर्षीय अनाथ बालिका के साथ उसकी बुआ ने बालिका के साथ गर्म चिमटे से मारपीट करी जिसके कारण बालिका के शरीर पर दागा भी बन गया।
जिसके बाद बालिका ने स्कूल में अपनी अधियापिका को सारी बात बताई ओर घर जाने से मना कर दिया। बता दे बालिका के माता और पिता की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी, जिसके चलते वह अपने बुआ और फूफा के साथ रहती है। मामले की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुआ शांति सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। साथी ही, पुछताछ कर कोर्ट में पेश किया। जहां फैसले के बाद बुआ को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने चिमटे को भी बरामद कर लिया है।