RASHTRADEEP NEWS
चारागाह भूमि में अवैध खनन के चलते भीलवाड़ा के सुरास गांव में हुई फायरिंग के मामले में SIT ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी सगे भाई हैं और इनका एक भाई पिछले दिनों इस मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
मांडल थाना प्रभारी दातार सिंह ने बताया कि सुरास कस्बे के वार्ड पंच राजू पिता देवीलाल दरोगा पर पिछले दिनों फायरिंग हुई थी, जिसमें राजू के चेहरे पर गोली लगी और उसे भीलवाड़ा से उदयपुर और यहां से अहमदाबाद रेफर किया गया था। डॉक्टर ने करीब साढे 3 घंटे ऑपरेशन के बाद राजू के शरीर से गोली निकाली गई। घटना के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश था। जिला कलेक्टर कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया था।
मामले की जांच उदयपुर रेंज IG अजयपाल लांबा द्वारा की जा रही थी और उन्होंने इसकी जांच के लिए SIT का गठन किया था। जिसमें DSP देशराज गुर्जर को इसका इंचार्ज बनाया था। गुर्जर ने इस मामले में भीलवाड़ा के कावाखेड़ा निवासी सत्तू उर्फ सत्यनारायण पिता घीसा और और आजाद नगर निवासी इसके भाई शंकर पिता घीसा को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस 6 फरवरी को इन्हीं के एक भाई शंभू ओड को गिरफ्तार कर चुकी है। SIT अब इस मामले में तीनों आरोपियों से पूछताछ में लगी है।