RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर में एक बार फिर बड़ा फेरबदल। 9 थानों के थानाधिकारियों के तबादले किए गए है। एसपी तेजस्विनी गौतम ने आदेशों के अनुसार 9 थानों के अधिकारियों को बदला गया है।
जिनमें महेन्द्रदत्त शर्मा को नाल, नरेश निर्वाण बीछवाल, इंद्र कुमार श्रीडूंगरगढ़, गणेश कुमार – लूनकरणसर, लक्ष्मण सिंह यातायात, परमेश्वर सुतार गंगाशहर, राजीव रॉयल कोतवाली, उदयपाल महाजन, पवन शर्मा – सैरुणा लगाया है। बता दे कि बीते दिनों ही बीकानेर में पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए थे।
WhatsApp Group Join Now