RASHTRADEEP NEWS
यह मामला श्रीगंगानगर शहर के एक होटल का है। जहां शुक्रवार देर रात पुलिस ने रेड मारकर तीन युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली की शहर के होटल में संदिग्ध हालत में युवक और युवतियों की होने की सूचना मिली।
इस पर एएसपी सिटी बी. आदित्य के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर बोगस ग्राहक के जरिए होटल में अनैतिक काम होने की पुष्टि की। जब पुलिस का शक सच में साबित हो गया, तब पुलिस ने होटल पर रेड मार दी। मौके पर तीन युवतियों तीन युवकों के साथ साथ पुलिस ने 23 हजार 900 रुपए भी जब्त किए। पिछले कई दिन से पुलिस को लगातार होटल में अनैतिक काम होने की शिकायतें मिल रही थी। होटल में पुलिस पहुंचने पर हड़कंप मच गया। आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।