Bikaner Breaking
  • Home
  • Politics
  • रमेश बिधूड़ी के बयान पर मचा सियासी बवाल, जाने मामला…
Image

रमेश बिधूड़ी के बयान पर मचा सियासी बवाल, जाने मामला…

RASHTRADEEP NEWS

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी अपने विवादित बयानों के चलते एक बार फिर चर्चा में हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कालकाजी सीट से भाजपा के उम्मीदवार बनाए गए बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी और दिल्ली की नेता आतिशी मार्लेना को लेकर विवादित टिप्पणी की है। जिसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

अशोक गहलोत ने रमेश बिधूड़ी के बयान को घृणास्पद और महिलाओं के सम्मान के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है, यह बेहद चिंताजनक है। बिधूड़ी जैसे नेता महिलाओं के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो पूरी तरह से निंदनीय है। भाजपा को इस बयान पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया। महिलाओं का सम्मान सुनिश्चित करना सभी नेताओं की जिम्मेदारी है। लेकिन भाजपा नेताओं की चुप्पी से यह स्पष्ट हो गया है कि उनके लिए महिला सम्मान कोई मायने नहीं रखता।

इस बयान के पीछे मचा बवाल

चुनाव प्रचार के दौरान वायरल हुए एक वीडियो में बिधूड़ी ने कहा कि लालू यादव ने कहा था कि बिहार की सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी बना देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि कालकाजी में सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा। उनकी इस टिप्पणी पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध जताया है।

1 Comments Text
  • binance says:
    Your comment is awaiting moderation. This is a preview; your comment will be visible after it has been approved.
    Thank you, your article surprised me, there is such an excellent point of view. Thank you for sharing, I learned a lot. https://www.binance.info/tr/join?ref=W0BCQMF1
  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *