Rajasthan Politics
जयपुर में पंचायतीराज संस्थान सभागार में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल की अगुवाई में One State One Elcetion पर अहम बैठक हुई। बैठक में एक साथ चुनाव कराने की जरूरत और इससे होने वाले फायदों पर चर्चा हुई।
इस दौरान पीसीसी चीफ Govind Singh Dotasara के पंचायत परिसीमन को लेकर लगाए गए आरोपों पर BJP अध्यक्ष Madan Rathore ने जोरदार पलटवार किया। उन्होंने कहा, “डोटासरा जी सिर्फ देखते रह जाएंगे, जल्द ही देश में एक साथ चुनाव होंगे।” राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “अपने कार्यकाल में किए गए परिसीमन को देखें, जहां एक वार्ड में 500 और दूसरे में 3,000 की जनसंख्या थी।”
वहीं, डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि परिसीमन को लेकर एक ‘अघोषित कमेटी’ काम कर रही है, जिसमें राजेंद्र राठौड़, घनश्याम तिवाड़ी और अरुण चतुर्वेदी शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि ये नेता पंचायती राज अधिकारियों पर दबाव बनाकर ‘मनमाने परिसीमन’ करवा रहे हैं।
वन स्टेट, वन इलेक्शन पर दोनों पार्टियों के बीच चल रही बयानबाजी से राज्य की राजनीति गरमा गई है। अब देखना होगा कि इस मुद्दे पर आगे क्या नया मोड़ आता है।