Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • फोन टैपिंग मामले पर गरमाई सियासत, पूर्व सीएम गहलोत ने पूछा- अब सीएम क्यों है चुप…
Image

फोन टैपिंग मामले पर गरमाई सियासत, पूर्व सीएम गहलोत ने पूछा- अब सीएम क्यों है चुप…

Rajasthan News: फोन टैपिंग मामले पर गरमाई सियासत

राजस्थान में Phone Tapping Case को लेकर सियासी माहौल गरमाता हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री Ashok Gehlot और कांग्रेस नेता Sachin Pilot ने इस मुद्दे पर BJP सरकार को घेरा है। गहलोत ने सवाल उठाया कि जब उनके कार्यकाल में फोन टैपिंग के आरोप लगे थे, तो उन्होंने विधानसभा में जवाब दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma अब चुप क्यों हैं?

प्रेस वार्ता के अशोक गहलोत ने कहा

मेरी सरकार में भी फोन टैप‍िंग के आरोप लगे थे, पूरा व‍िपक्ष इस्‍तीफा मांग रहा था। मैंने खुद खड़े होकर कहा था कि कोई भी विधायक, मंत्री या किसी का भी फोन टैप नहीं हुआ है और ना होगा। भजनलाल सदन के नेता हैं, मुख्‍यमंत्री हैं और गृहमंत्री भी हैं, उनको मेरी तरह बात कहने का भाव क्‍यों नहीं आया? जब भाजपा सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने ऐसा ही आरोप लगाया है, तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी जवाब देना चाहिए। अगर फोन टैप नहीं हुआ, तो उन्हें विधानसभा में आकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, जिससे यह विवाद समाप्त हो।

फोन टैप की परंपरा राजस्‍थान में नहीं रही है, कानून भी परमिशन नहीं देता है। एंटी सोशल एलिमेंट्स हो या जिन पर राजद्रोह का काम करने का आरोप हो उनके फोन टैप होते हैं। इसमें भी कोई अधिकारी फोन टैप नहीं कर सकता है, मिनिस्टर से परमिशन लेनी पड़ती है। इस केस में आउट ऑफ वे जाकर टेलीफोन टैप हुआ है, तो क्राइम सरकार ने किया है, इसको स्पष्ट कौन करेगा? इसका जवाब मुख्यमंत्री दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *