कुछ ऐसे कारण जिसकी वजह से युवाओं को राजनिति में अपना योगदान देना चाहिए- आज के समय में युवाओं से करियर चुने की बात करे तो ज्यादा तर युवा डॉक्टर, इंजीनियर, सी. ए, एवं आदि नोकरियों के पीछे भागते हैं, पर हमारे बीच बहुत ही कम युवा है वो राजनिति में अपना करियर एवं योगदान देना चाहते हे, जिसे वे अपने देश को विक्षित बना सके। हमारे देश में 65% युवा आबादी है (35साल से नीचे) और हमारे युवाओं की बहुत बड़ी जिमेदारी है देश को आगे बडाने की ओर अगर हमारे देश का युवा तय करे तो हमारे देश की दशा और दिशा बदल सकता है और राजनीति सबसे बड़ा माध्यम है देश को आगे बड़ाने में, और जितने ज्यादा पढ़े लिखे युवा इस देश की राजनीति में भागीदारी लेते है उतना ही हमरा देश आगे बड़ेगा। 18 साल की उम्र हमारे देश का युवा नेता चुन सकता है तो अपने आप को भी एक नेता के रूप में कैसे प्रस्तुत करना है वो भी सोच सकता है कि उसकी राजनीति में क्या भागीदारी हो सकती है, इसके बारे में हमारे युवाओं को गंभीर रूप से सोचना चाहिए। और, अगर आप अपने नेता उनकी राजनिति से संतुष्ट नहीं हो तो, यह आपको भी जिमेदार है को नेता बनने के लिए क्या प्रयास करे। एवं सभी संगठनों में युवाओं के लिए दरवाजे खुले हैं, बस थोड़ा समय देना पड़ेगा एवं ईमानदारी से काम करना होगा , ताकि आप राजनिति में अपना स्थान प्राप्त कर सके। अपने देश के सभी युवा 18 साल के बाद नेता चुन सकते है तो वह नेता भी बन सकते हे। आप सभी को विचार करना चाहिए की राजनिति में अपना करियर बनाने के लिए और अपने देश को विक्षीत एव सफल बनाने के लिए। धन्यावाद -भव्य दत्त भाटी