Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बाबा रामदेव जी के विशाल जागरण का हुआ पोस्टर विमोचन…
Image

बाबा रामदेव जी के विशाल जागरण का हुआ पोस्टर विमोचन…

RASHTRADEEP NEWS

दुष्यंत सेवा समिति एवं मित्रगणों द्वारा हर साल बाबा रामदेव जी का भव्य जागरण का आयोजन बाबा रामदेव जी मन्दिर अमर पुरा बास भीनासर में किया जाता है। इसी क्रम में जागरण का पोस्टर विमोचन किया गया।

पूजारी सीताराम ने बताया कि इस वर्ष जागरण आयोजन 13 सितंबर 2024 को भादवा बूंदी दशम को किया जायेगा ।
जागरण आयोजन समिति के महेंद्र भीम कड़ेला व भूपेंद्र खूड़िया ने बताया कि जागरण में राजस्थान के कलाकार बाबा रामदेव जी के भजनों कि प्रस्तुति देगें। जागरण में मुख्य कलाकार दिनेश माली (नागौर), शिव बीकानेरी,

बाल कलाकार मुकेश होगें साथ ही जागरण का मुख्य आकर्षण जोधपुर से विभिन्न झांकियां का होगा।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में अनिल पंवार(IA) ,समाजसेवी बाबूलाल जल, एड. भीखाराम मेघवाल, मास्टर राजेश कुमार,vप्रकाश लखेसर, अजय घर्ट, मनोज खुड़िया, प्रेम कुमार, रोहित कड़ेला, रतनलाल, देवेन्द्र, चन्द्र प्रकाश मेघवाल, गजेन्द्र, लक्ष्मीनारायण, सुरेन्द्र जल, गणेश लखेसर, प्रदीप कड़ेला, देवाराम पन्नू, ठेकेदार भूपेंद्र खुड़िया, कार्तिक जल, लक्ष्य, यश, मौलिक, महेंद्र भीम कड़ेला, पूजारी सीताराम सहित उपस्थित रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *