RASHTRADEEP NEWS
यह घटना अनूपगढ़ जिले की रावला मंडी के गांव 3 केएचएम में 3 मई की है। चार महीने की गर्भवती महिला को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है। पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर जान से मारने का आरोप लगाया है। घटना से एक दिन पहले विवाहिता ने अपने पिता से फोन पर बात की थी। उसने कहा था- ‘दहेज के लिए ससुराल वाले मुझे मार देंगे।
डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि संजू (23) की मौत के मामले में उसके भाई ने रविन्द्र ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामले के बाद से ताया ससुर भागीरथ फरार है। गांव 4 केपीडी की रहने वाली संजू की 6 दिसम्बर 2023 को 3 केएचएम के निवासी राजकमल पुत्र कृष्णलाल बिश्नोई के साथ शादी हुई थी। वह चार महीने की गर्भवती थी। उसकी तबीयत बिगड़ने पर ससुराल वाले रावला के सरकारी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां मौत हो गई। सूचना पर डीएसपी अमरजीत चावला मौके पहुंचे। कीटनाशक पीने से मौत होना सामने आया। महिला के पीहर पक्ष ने पहुंचकर ससुराल वालों पर जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पोस्टमार्टम के बाद शव पीहर पक्ष को सौंपा गया।