RASHTRADEEP NEWS
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर जहां उनकी पत्नी यात्रा निकाल रही हैं। वहीं दूसरी ओर क्षत्रिय करणी सेना की ओर से जयपुर के चित्रकूट स्थित प्रताप स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया। गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी सपना सोनी भी कार्यक्रम में पहुंचीं।
राज सिंह शेखावत ने कहा- सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के 90 दिन बीत गए, लेकिन आज भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई। यहां तक कि जिस हथियार से उनकी हत्या की गई। एनआईए आज तक उसे भी नहीं ढूंढ पाई। सरकार से हम मांग करते हैं कि हत्या करने वालों की जल्द गिरफ्तारी हो और उनका एनकाउंटर किया जाए। श्रद्धांजलि सभा के दौरान आत्मदाह की धमकी की सूचना पर मैदान में सैकड़ों की संख्या में पुलिस तैनात की गई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार करणी सेना के पदाधिकारियों को समझा रहे हैं, लेकिन क्षत्रिय करणी सेना की ओर से सरकार के पदाधिकारियों को बुलाने की मांग की जा रही है।