Bharat News: भारत के इस राज्य में लगा राष्ट्रपति शासन
केंद्र सरकार ने गुरुवार को हिंसा प्रभावित Manipur में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया है। यह कदम मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह द्वारा रविवार को अपने पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद उठाया गया है। सिंह का यह फैसला पूर्वोत्तर प्रांत में जातीय हिंसा के लगभग 21 महीने बाद आया था, जिसमें 250 से अधिक लोग मारे गए हैं। इस दौरान हजारों लोग विस्थापित भी हुए हैं।
गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राज्यपाल से मिली रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रपति इस नतीजे पर पहुंची हैं कि मणिपुर में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसमें यहां की सरकार भारत के संविधान के प्रावधानों के अनुसार नहीं चल सकती इसीलिए राष्ट्रपति संविधान के अनुच्छेद 356 में दी गईं शक्तियों का इस्तेमाल कर यहां की शासन व्यवस्था अपने हाथों में ले रही हैं। बता दें कि राज्य में विधानसभा का अंतिम सत्र 12 अगस्त, 2024 को खत्म हुआ था।