पीएम मोदी ने रेलवे को नया विज़न दिया। इस बजट में रेलवे को मिला 2 लाख 52 हजार करोड़ का बजट। 2009 से 2014 तक राजस्थान को मिलता था 682 करोड़ का बजट। इस बार राजस्थान को मिला 9 हज़ार 782 करोड़ का बजट।
राजस्थान रेलवे में 98 प्रतिशत इलेक्ट्रफिकेशन पूरा हुआ। राजस्थान के 85 रेलवे स्टेशन के लिए गए अमृत भारत स्टेशन योजना में। रेलवे में किया गया 53 हज़ार करोड़ का निवेश।राजस्थान में रेलवे ने बनाए 1367 फ्लाईओवर और अंडरपास। टूट