RASHTRADEEP NEWS
भीलवाड़ा जिले में गुर्जर समाज के आराध्य स्थल जमालासेरी इंगरी मंदिर के दान-पात्र में पीएम मोदी के लिफाफे से 21 रुपए निकले के मामले में अब चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। दरअसल, पीएम मोदी ने दान पात्र में नकद रुपए डाले थे, ना की कोई लिफाफा डाला था। सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो दान पात्र में नकद रुपए डालते नजर आ रहे है। ऐसे में अब यह तो साफ हो गया है कि पुजारी ने पीएम मोदी को लेकर जो दावा किया था वो अब झूठा साबित हो गया है। हालांकि, अब बड़ा सवाल ये है कि क्या पीएम मोदी के लिफाफे से 21 रुपए निकलने की बात जान बूझकर फैलाई गई थी।
दरअसल, 25 सितंबर को मालासेरी डूंगरी मंदिर का दान पात्र खोला गया था। साल में एक बार खुलने वाले इस दान – पात्र से एक दिन में कुल 19 लाख रुपए निकले थे। पीएम मोदी की ओर से कोई बड़ी खुशखबरी मिलने की आस में लोग इस दान पात्र के खुलने का आठ महीने से इंतजार कर रहे थे। लेकिन, मंदिर के पुजारी हेमराज पोसवाल ने दान पात्र से निकले पीएम मोदी के लिफाफे में 21 रुपए रखे होने का दावा कर सभी को चौंका दिया था।